जानिए, क्या कहता है 15 दिसंबर का इतिहास

जानिए, क्या कहता है 15 दिसंबर का इतिहास
Share:

इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को जीनें का ढंग सीखना चाहिए. साथ ही कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. इस तरह की तमाम बाते सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 15 दिसंबर से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या-क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातो से आपको अवगत कराएगे.

15 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ...

1749 - छत्रपति शिवाजी के पोते शाहू की मौत हुई।
1794 - फ्रांस में क्रांतिकारी ट्रिब्यूनल को समाप्त कर दिया गया।
1803 - ईस्ट इंडिया कंपनी ने उड़ीसा (अब ओडिशा) पर कब्जा किया।
1911 - बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी सोसाइटी की स्थापना हुई।
1916 - प्रथम विश्व युद्ध के दौरान वेरदून में हुए लड़ाई में फ्रांस ने जर्मनी को हराया।
1991 - जाने माने फिल्म निर्माता सत्यजीत रे सिनेमा जगत् में उनकी उपलब्धियों के लिए स्पेशल ऑस्कर से नवाजा गया।
2001 - इटली में पीसा की झुकी मीनार को 11 साल बंद रहने के बाद दोबारा खोला गया।
2003 - भूटान सरकार ने अपने यहाँ सक्रिय भारतीय अलगाववादियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की।
2005 - ईराक में नयी सरकार के गठन के लिए मतदान सम्पन्न।
2007 - पाकिस्तान में आपातकालीन नागरिक क़ानून लागू।

15 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति...

1976 - बाइचुंग भूटिया - भारत के प्रसिद्ध फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं।
1988- गीता फोगाट- भारतीय महिला पहलवान.

15 दिसंबर को हुए निधन...

1985 - शिवसागर रामगुलाम - मॉरिशस के गवर्नर थे।
1950 - सरदार वल्लभ भाई पटेल - भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री।
1952 - पोट्टि श्रीरामुलु - गाँधी जी के अनुयायी स्वतन्त्रता सेनानी थे।
2000 - गौर किशोर घोष - कुशल पत्रकार तथा लेखक।

ख़त्म होगा UPTET उम्मीदवारों का इन्तजार, ऐसे देखे रिजल्ट

रेलवे में निकली 775 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -