एलोवेरा किसी संजीवनी से कम नहीं होती है.यानी इसमें संजीवनी बूटी के सभी गुण मौजूद हैं. एलोवेरा से तमाम रोग दूर किए जा सकते हैं. इसके जूस और उत्पाद के सेवन और इस्तेमाल से फिट रहा जा सकता है.
आइए जानें आखिर एलोवेरा है क्या.
1-एलोवेरा बढि़या एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक के रूप में काम करता है. एलोवेरा में शरीर की अंदरूनी सफाई करने और शरीर को रोगाणु रहित रखने के गुण भी मौजूद है. यह हमारे शरीर की छोटी बड़ी नस, ना़डि़यों की सफाई करता है उनमें नवीन शक्ति तथा स्फूर्ति भरता है.
2-शरीर में मौजूद हृदय विकार, जोड़ों के दर्द, मधुमेह, यूरीनरी प्रॉब्ल्म्स, शरीर में जमा विषैले पदार्थ इत्यादि को नष्ट करने में मददगार है. एलोवेरा के जूस का हर रोज सेवन करने से शरीर के जोडों के दर्द को कम किया जा सकता है.
3-एलोवेरा औषधी हर उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते है और यह शरीर में जाकर खराब सिस्टम को ठीक करता है. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता. साथ ही एलोवेरा का जूस ब्लड को प्यूरीफाई करता है और हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है. इसके अलावा यह शरीर में व्हाईट ब्लड सेल्स की संख्या को बढाता है.
वजन कम करने के लिए अपनाये ये नुस्खा
एलोवेरा जेल से करे अपने चेहरे पर मसाज
सर्दियों के मौसम में रखे अपने बालो का खास ख्याल