इंडियन गवर्नमेंट की तरफ से चीनी ऐप टिकटॉक को बैन कर दिया गया है। हालांकि अब टिकटॉक जैसा एक अन्य शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप Changa आ गया है, जिसका इंटरफेस टिकटोक की तरह है। Changa ऐप बिल्कुल टिकटोक की तरह है। इसका लुक, और फील बिल्कुल टिकटॉक की याद दिलाता है। Changa ऐप पर वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। साथ ही वीडियो को एडिट और शेयर करने का भी ऑप्शन दिया गया है।
कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल:
Changa ऐप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले यूजर्स को Google Play Store से Changa ऐप को डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद आपको language चुनने का आप्शन मिलेगा, जहां से हिंदी और अंग्रेजी में चुनाव किया जा सकता है।
इसके बाद ऐप आपसे फोटो और वीडियो रिकार्ड करने की परमिशन मांगेगा।
Changa ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अकाउंट वेरिफाई करना होगा। मतलब आपको Changa ऐप को साइन-इन करना होगा। इसके लिए तीन ऑप्शन Sign in with Google, Sign in with Facebook, Sign In with Phone दिए जाएंगे।
यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबिक तीनों में से किसी मोड से ऐप को Singh In कर सकता है।
इसके बाद Changa ऐप पर वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
क्या है Changa ऐप: Changa ऐप बिल्कुल टिकटॉक की तरह है। इसका लेआउट, इंटरफेस देखकर आपको टिकटॉक की तरह ही मिलेगा। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बाद डाउनलोड किया गया है। ऐप में आपको पहले की तरह वीडियो लाइक करने, कमेंट करने और व्हाट्सऐप से वीडियो शेयर करने और वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा वीडियो को एडिट और शूट करने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही दूसरे यूजर्स को फॉलो भी कर पाएंगे।
भारत में 5G रोलआउट के लिए होगी 2.3 लाख करोड़ रुपये की आवश्यकता: रिपोर्ट