आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है फेसिअल कैपिंग ट्रीटमेंट के बारे में। प्राचीन समय में इस्तेमाल होने वाले उपचारों से स्किन को आज भी बहुत फायदे होते हैं। ऐसी बहुत सी थेरेपी हैं जो आज भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। इनमें से एक है फेस कपिंग। इसके सकारात्मक परिणामों की वजह से आजकल ये थेरेपी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। इस थेरेपी से त्वचा को ऑक्सीजन मिलता है जिससे त्वचा पर प्राकृतिक रूप से चमक आती है। बॉडी कपिंग से अलग फेशियल कपिंग बहुत आसान और दर्द रहित होती है। कई हॉलीवुड सिलेब्रिटी जैसे कि जेनिफर एनिस्टन और ग्वेनेथ पाल्ट्रो स्वियर ने भी अपनी स्किन पर ये ट्रीटमेंट करवाई है। आइए जानते हैं फेशियल कपिंग के बारे में।
ध्यान देने वाली बात ये है कि फेशियल कपिंग ट्रीटमेंट से त्वचा की कोशिकाएं उत्तेजित होती हैं जिससे कोलाजन का स्तर बढ़ता है। मांसपेशियों में तनाव कम होता है और ऑक्सीजन एवं रक्त का प्रवाह बढ़ता है। चेहरे के ऊतकों को आराम मिलता है और चेहरे की चमक बढ़ती है। अगर चेहरे पर कोई दाग या एजिंग के निशान हैं तो वो भी फेशियल कपिंग से दूर होते हैं। इस ट्रीटमेंट से स्किन स्वस्थ और चमकदार बनती है।वैसे तो कोई भी इस थेरेपी को कर सकता है लेकिन फिर भी आपको प्रोफेशनल व्यक्ति की देख-रेख में ही ये थेरेपी करनी चाहिए। इस प्राचीन स्किन ट्रीटमेंट से त्वचा में ऑक्सीजन का प्रवाह तेज होता है। इसके लिए सबसे पहले चेहरे और गर्दन को साफ करना पड़ता है ताकि वहां पर कोई कीटाणु ना रहे। इसके बाद औषधीय तेलों से चेहरे और गर्दन की हल्के हाथों से मालिश की जाती है। अब चेहरे पर ऊपर से नीचे की ओर सक्शन कप लगाएं। चेहरे की मांसपेशियों पर इसे घुमाएं। ये सक्शन कप चेहरे के ऊतकों को पुर्नजीवित करने के लिए वैक्यूम बनाते हैं। इससे त्वचा में रक्त प्रवाह बढ़ता है जिससे त्वचा की चमक दोगुनी हो जाती है।
अपने काली पड़ी गर्दन को ऐसे बनाए खूबसूरत, जाने टिप्स
कंगना रनोट और भूमि पडनेकर ने 'थलाइवी' में लगाया प्रोस्थेटिक मेकअप, जाने