इलायची एक बहुत ही खुशबूदार मसाला होती है , जिसका इस्तेमाल खाने के स्वाद और खुशबु को बढ़ाने के लिए किया जाता है , कई लोगो को इलायची की चाय पीना भी बहुत पसंद होता है , पर क्या आपको पता है की इलाची हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है , अगर आप लगातार सात दिनों तक इलायची का सेवन करते है तो इसे आपकी सेहत से जुडी बहुत सी समस्याओ का समाधान हो सकता है , आज हम आपको लगातार सात दिनों तक इलायची खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे है ,
1-अगर आप सात दिनों तक लगातार इलायची का सेवन करते है तो इससे आपकी दिमाग की कोशिकाएं मजबूत होती है जिससे दिमाग तेज होता है ,
2-कई लोगो की साँसों से बहुत ज़्यादा दुर्गन्ध आती है , ऐसे में सात दिनों तक लगाकर इलायची का सेवन करे , ऐसा करने से आपके साँसों से आने वाली दुर्गन्ध दूर हो जाएगी ,
3-दिल के लिए भी इलाची का सेवन बहुत फायदेमंद होता है , नियमित रूप से इलायची खाने से दिल हमेशा स्वस्थ रहता है ,
4-अगर आप सात दिनों तक लगातार इलायची का सेवन करते है तो इससे आपका ब्लड प्रेशर हमेशा कण्ट्रोल में रहता है ,
5-इलायची के सेवन से वजन भी कम होता है ,
6-स्किन के लिए भी इलायची का सेवन बहुत फायदेमंद होता है , लगातार सात दिनों तक इलायची खाने से स्किन से कील मुंहांसो की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाती है ,
लहसुन और शहद के सेवन से कम हो सकता है मोटापा
खीरे के इस्तेमाल से दूर हो सकती है आँखों के इन्फेक्शन की समस्या
फेफड़ो के इन्फेक्शन से छुटकारा दिलाता है गुड़