सही तरह खाना न खाने से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं आ सकती हैं भूख न लगना,खून की कमी,कमजोरी,चक्कर आने के साथ और भी बहुत परेशानियां आ सकती हैं.
आज हम आपको ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिससे आपको फायदा होगा.
1-पेट के लिए त्रिफला बहुत अच्छा है. इसके सेवन से कब्ज की परेशानी भी दूर हो जाती है. रात को थोड़ा सा त्रिफला चूर्ण गर्म दूध के साथ खाने से भूख लगनी शुरू हो जाती है.
2-खाना खाने से पहले अदरक के टुकड़े पर नमक लगाकर खाने से भूख लगनी शुरू हो जाती है. इसे डीनर से 30 मिनट पहले खाएं.
3-रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं. इससे शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकल जाएंगे. पेट की परेशानियां भी दूर होगी और भूख भी लगनी शुरू हो जाएगी.
4-दही के लस्सी में काला नमक और जीरे का पाउडर डालकर पीएं. इससे शरीर में कमजोरी नहीं आएगी और भूख भी लगेगी.
5-इमली,2 लौंग, दालचीनी,1 गिलास पानी और काले नमक का घोल पीने से भूख लगनी शुरू हो जाती है.
ब्राउन राइस बचाता है पेट के कैंसर से