ग्लोबल मार्केट में पेट्रोल-डीजल का भाव सपाट बना हुआ है. मंगलवार की शाम वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.91 फीसदी गिरकर 92.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. जबकि, WTI कच्चा तेल प्रातः 6 बजे के करीब 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.72 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा था. जबकि, ब्रेंट क्रू़ड 0.33 प्रतिशत बढ़कर 94.27 डॉलर प्रति बैरल पर था. इस बीच तेल कंपनियों ने बुधवार के लिए पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं. आज प्रातः पश्चिम बंगाल में पेट्रोल के दामों में 42 पैसे की वृद्धि हुई है. जबकि, डीजल 39 पैसे महंगा हो गया है.
वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में उत्तर प्रदेश में 25 पैसे की तेजी आयी है. तेल कंपनियों ने महाराष्ट्र में पेट्रोल के दामों में 32 पैसे और डीजल के दामों में 30 पैसे की बढ़ोतरी की है. बुधवार को केरल, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और तेलंगाना सहित कई अन्य प्रदेशों में तेल के दामों में तेजी देखने को मिली है. हालांकि, हरियाणा में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती हुई है. इसके साथ ही, राजस्थान में पेट्रोल के दामों में 19 पैसे और डीजल के दाम में 17 पैसे की कटौती देखने को मिली है.
महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम:-
शहर पेट्रोल(रु/लीटर) डीजल(रु/लीटर)
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.65 89.82
गाजियाबाद 96.58 89.75
लखनऊ 96.57 89.76
पटना 107.24 94.04
पोर्टब्लेयर 84.10 79.74
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:-
पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं.
दलाई लामा ने श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच तिब्बत के लिए 'बीच का रास्ता' अपनाने की वकालत की
अन्नाद्रमुक के जाने से NDA पर क्या असर हुआ ? केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब