यंत्र बहुत शक्तिशाली होते हैं जिनको बहुत ही अनोखे तरीके से हर इंसान के अनुरूप ढाला जाता है यंत्र को घर में रखने से घर और कार्यस्थल में सही ऊर्जा पैदा होती है. संस्कृत के यंत्र शब्द का मतलब है मशीन. ये यंत्र भौतिक औँर आध्यात्मिक शक्ति को बढ़ाते हैं आज हम आपको बताने जा रहे है की घर में पूजा के स्थान पर घर या ऑफिस में किन विशेष तरह के यंत्रों को रखने का क्या परिणाम होता है.
1-अगर आप अपने धन में वृद्धि चाहते है तो कुबेर,लक्ष्मी और श्रीयंत्र को अपने घर के मंदिर में रखकर नियमित रूप से इनकी पूजा करे.
2-अपने बिजनेस में सफलता पाने के लिए गणेश,कुबेर,नवग्रह और व्यापर वृद्धि यंत्र की पूजा करनी चाहिए.
3-अगर आप अपने परिवार में खुशहाली और समृद्धि बनाये रखना चाहते है तो रिद्धि सिद्धि,श्रीयंत्र और नवग्रह यंत्र की स्थापना अपने घर के मंदिर में करके सुबह शाम इनकी पूजा करे.
4-संतान प्राप्ति के लिए गोपाल यंत्र और नवग्रह यंत्र की स्थापना अपने घर के मंदिर में करनी चाहिए,इनकी पूजा करने से बहुत जल्दी ही संतान सुख की प्राप्ति होती है.
नुकसान का सूचक होती है ये चीजे
जानिए वास्तु के अनुसार क्या है पानी की सही दिशा
धन की कमी को दूर करता है सिक्को से भरा कटोरा