वास्तुशास्त्र में विंड चाइम को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है, वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगा विंड चाइम घर घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है. और साथ ही घर में सुख और शांति लाता है. पर अगर विंड चाइम गलत दिशा में लगा हो तो यह फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है.
1-अपने घर के मुख्य द्वार के पास हमेशा पीले रंग के विंड चाइम को लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है की पीले रंग के विंड चाइम को लगाने से परिवार के लोगों को व्यापार, नौकरी में मुनाफा होता है.
2-अगर आपके सभी काम बनते बनते बिगड़ जाते है तो घर के दक्षिणी कोने में सिल्वर कलर का विंड चाइम लगाए. ऐसा करने से सभी अटके हुए काम हो जायेगे.
3-घर में बच्चों और खासकर पढ़ने वाले बच्चों के कमरे में सफेद रंग का विंड चाइम लगाए.
4-अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए लिए घर में गोल्डन कलर का विंड चाइम लगाना चाहिए.
5-पति-पत्नी को अपने आपस का प्यार बढ़ाने के लिए विंड चाइम को अपने बैडरूम में लगाना चाहिए.
ये तरीके करेंगे आपकी आर्थिक समस्याओ को दूर