हम सभी लोग माँ लक्ष्मी की आराधना करते है. पर क्या आप जानते है कि धन की देवी लक्ष्मी कहा निवास करती है.
आइये जानते है कहा है माँ लक्ष्मी का निवास स्थान.
1-जिस घर में अनाज का सम्मान किया जाता है वह माँ लक्ष्मी का वास होता है.
2-जिस घर में दान को विशेष महत्व दिया जाता है उस घर को छोड़ कर माँ लक्ष्मी कही नहीं जाती है.
3-जिस घर में मंत्र सिद्ध श्री यंत्र, कनकधारा यंत्र, कुबेर यंत्र की स्थापना होती है वह माँ का निवास होता है.
4-आंवले, शंख और कमल के फूल में माँ लक्ष्मी का वास होता है.
5-जो व्यक्ति मीठा बोलते है गुस्सा नहीं करते है और भगवान् की पूजा करते है उनका घर छोड़ कर माँ लक्ष्मी कही नहीं जाती है.
6-जिस घर में सुबह और शाम शिव की पूजा होती है माँ लक्ष्मी वह वास करती है.
7-जिस घर में कमल गट्टे की माला, एकाक्षी नारियल तथा दक्षिणवर्ती शंख हो वहां लक्ष्मी निवास करती है.
8-जो व्यक्ति आंवले के जल से स्नान करते है और एकादशी के दिन भगवान विष्णु को आंवला अर्पण करते है लक्ष्मी हमेशा उसके पास रहती है.
9-जिस घर में माँ लक्ष्मी की पूजा और आराधना की जाती है उस घर पर माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है.