जानिए 1817 में हिन्दू कॉलेज की कलकत्ता में किसने की थी स्थापना ?

जानिए 1817 में हिन्दू कॉलेज की कलकत्ता में किसने की थी स्थापना ?
Share:

सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तरों की जानकारी हर किसी को होनी आवश्यक है. इसे देखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान प्रश्नों का भण्डार उत्तर सहित लेकर आए है, जो कि छात्रों को किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिला सकते है. तो आइए जानते है कुछ प्रश्नोत्तों के बारे में....

1817 में हिन्दू कॉलेज की कलकत्ता में किसने स्थापना की थी – डेविड हेयर
1930 में गॉधीजी ने दाण्डी यात्रा प्रारम्भ की – नमक पर कर आरोपित करने के विरूद्व
78 ई से प्रारम्भ होने वाले शक सम्वत का संस्थापक कौन था – विक्रमादित्य
अकबरनामा किसने लिखा – अबुल फजल
अजमेर में किस सूफी फकीर की दरगाह है – मुइनुददीन चिश्ती
अशोक के शिलालेखों की क्या लिपि है – हायरोग्लाइफिप्स
अशोक ने किस बौद्व साधु से प्रभावित होकर बौद्व धर्म अपनाया था – उपगुप्त
अशोक ने किस शहर में शिलालेख नहीं लिखे – गिरनार
आइने-ए-अकबरी का लेखक कौन है – अबुल फजल
ऋग्वेद का नवा मण्डल किस देवता को समर्पित है – सोम
औरंगजेब ने अपने पिता को किस किले में नजरबन्द कर दिया – आगरा का किला
कम्युनिस्ट इण्टरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था – एम एन राय
किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश संसद ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत में व्यापारिक एकाधिकार समाप्त कर दिया था – चार्टर एक्ट 1813
किस गर्वनर जनरल का नाम राज्य हडप नीति के साथ जुडा हुआ है – लॉर्ड डलहौजी का
किस वैदिक ग्रन्थ में मन्त्रों और देवताओं की प्रार्थनाका संग्रह है – ऋग्वेद

राजनीति से जुड़े ये प्रश्न आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में...

इन प्रश्नों से पूरी कर सकते है अपनी प्रतियोगी परीक्षा

चलो करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और पाएं सफलता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -