ऐसा पहली बार होगा जब रियल लाइफ में बाप-बेटे की यह जोड़ी परदे पर भी पिता-पुत्र की भूमिका में भी दिखाई देगी-हम बात कर रहे फिल्म मिर्ज़िया से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर हर्षवर्धन कपूर की जो कि अब एक नए अवतार में आने की तैयारियों में जुट गए है साथ ही इस बार वो अकेले नहीं होंगे -इस बार स्क्रीन शेयर करने के लिए उनके पिता अनिल कपूर फिल्म में भी उनके पिता का ही रोल करते नज़र आने वाले है .
गौरतबल है कि अभिनव बिंद्रा 1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलने वाले सबसे कम उम्र (15 साल) के खिलाड़ी भी बने थे- निर्देशक भावेश जोशी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं-इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है-अभिनव बिंद्रा मूलत: चंडीगढ़ के रहने वाले हैं,इसीलिए अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर जल्द ही पंजाब जाने वाले है फिल्म की तैयारियों के लिए .
फिल्म में अभिनव बिंद्रा के रोल कोकरने के लिए हर्षवर्धन कपूर किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ रहे क्योकि फिल्म में अभिनव बिंद्रा के बचपन से अब तक की कहानी होगी जिसके चलते हर्षवर्धन कपूर को कई बार अपना वजन कम और ज्यादा करना पड़ेगा-इस सिलसिले में हर्षवर्धन ने अभिनव बिंद्रा से मुलाकात भी की थी .
दर्शील सफारी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं इस टीवी एक्ट्रेस की बेटी
भारत की एटीपी टेनिस रैंकिंग में सुधार
'जानू मेरी जान' का फर्स्ट लुक आउट
प्यार चढा परवान, इस एक्टर ने बनवाया सोनम के नाम का टैटू