जानिए कौन है MP का सबसे अमीर विधायक? संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश

जानिए कौन है MP का सबसे अमीर विधायक? संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
Share:

कटनी: मध्य प्रदेश के सबसे धनी MLA संजय सत्येंद्र पाठक (Sanjay Satyendra Pathak) ने बृहस्पतिवार (26 अक्टूबर) को कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. संजय पाठक का इस बार भी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में सबसे अधिक धनी होने का अनुमान है. नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार, संजय पाठक एवं उनकी पत्नी निधि पाठक के पास 200 करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. बीते चुनाव कि तुलना में संजय पाठक की संपत्ति में कमी आई है.

भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक कई आयरन और मार्बल की माइंस के साथ एक हवाई जहाज के भी मालिक हैं. उनके खिलाफ मारपीट और गाली-गलौच का एक केस भी दर्ज है. संजय पाठक एवं उनकी पत्नी के पास कुल 201 करोड़ 61 लाख 64 हजार 452 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, संजय पाठक के ऊपर 11 करोड़ 78 लाख और उनकी पत्नी निधि पाठक पर 7 करोड़ 66 लाख का कर्ज है. वही इसके साथ ही विधायक संजय पाठक के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी देने का केस (धारा 294, 232, 365, 366 और 506 पार्ट 2 IPC) भी दर्ज है. 

अनावेदक रवि गुप्ता की शिकायत पर कटनी की जिला न्यायालय ने 4 सितंबर 2023 को केस दर्ज करके ग्वालियर में एमपी-एमएलए विशेष अदालत में ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे. इस मामले में फिलहाल मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही पर रोक लगा दी है. बता दे कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी संजय पाठक कटनी जिले के विजय राघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अभी भाजपा MLA हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में संजय पाठक ने अपनी संपत्ति 226 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई थी. संजय पाठक की कटनी समेत कई जिलों में आयरन और मार्बल की खदानें हैं. उनके पिता सत्येंद्र पाठक पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के मंत्रिमंडल में खनिज मंत्री रहे हैं. संजय पाठक भी पहले कांग्रेस के टिकट पर MLA चुने जा चुके हैं. वहीं शिवराज सिंह चौहान के पिछले कार्यकाल में संजय पाठक मंत्री भी रहे हैं. इस बार संजय पाठक का मुकाबला कांग्रेस के नीरज सिंह बघेल से है.

संजय पाठक के पास कुल कितनी संपत्ति 
चल संपत्ति -74 करोड़ 16 लाख 66 हजार 326 रुपये
अचल संपत्ति- 60 करोड़ 46 लाख 16 हजार 574 रुपये
नगद- 20 लाख 23 हजार 781 रुपये
लोन-  11 करोड़ 78 लाख 19 हजार 153 रुपये

पत्नी निधि पाठक के पास कुल कितनी संपत्ति
चल संपत्ति- 44 करोड़ 97 लाख 39 हजार 27 रुपये
अचल संपत्ति- 62 करोड़ 49 लाख 7 हजार 625 रुपये
नगद- 36 लाख 76 हजार 808 रुपये
लोन- 7 करोड़ 66 लाख 63 हजार 612 रुपये

5 आतंकियों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर के रिहायशी इलाके में दागे मोर्टार, BSF जवान सहित 3 घायल

वाराणसी-मुंबई-दिल्ली समेत देशभर में हुए थे धमाके, अब आतंकी 'सैयद मकबूल' को NIA कोर्ट ने सुनाई सजा

'रामनगर' जिले का नाम बदलने जा रही कांग्रेस ! JDS नेता कुमारस्वामी बोले- ये जमीन हड़पने की साजिश, मैं मरते दम तक...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -