जानिए क्यों बढ़ रही मार्केट में इस TV की डिमांड

जानिए क्यों बढ़ रही मार्केट में इस TV की डिमांड
Share:

Smart TV का क्रेज हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. वो वक़्त गया जब 32-इंच का टीवी घर के लिए बहुत बड़ा लगता था. अब 50-इंच या फिर उससे बड़े टीवी का जमाना आ चुका है. अब थिएटर जाने की बजाय लोग घर पर ही बड़ी स्क्रीन में मूवी का मजा उठाना भी पसंद कर रहे है. US इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Westinghouse ने इंडिया में क्वांटम सीरीज का 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट TV लॉन्च किया है, जो जबरदस्त फीचर्स  के साथ प्रदान किया जा रहा है. यही नहीं इसकी कीमत भी काफी कम है....

क्या मिलता है बॉक्स में: Westinghouse 55 inch 4K Smart TV का बॉक्स बड़ा दिया जाने वाला है. जिसमे 55-इंच का स्मार्ट TV भी दिया जा रहा है. इसके साथ रिमोट कंट्रोल, बैटरी, वॉल माउंट, यूजर मैनुअल और वॉरेंटी कार्ड भी दिया गया है.

कैसा है डिजाइन: Westinghouse 55 inch 4K Smart TV बेजल लेस डिजाइन के साथ साथ. आसान शब्दों में बताएं तो जिसमे बहुत कम बॉडर्स मिलती हैं. ऐसा लगता है कि कॉनर्स तक स्क्रीन है. बाहर की तरफ कुछ अलग दिखाई नहीं देने वाला है. TV का नीचे का लुक भी बहुत स्टाइलिश है. वहीं बीच में Westinghouse का लोगो भी दिया जा रहा है. TV कैबिनेट के साथ रखकर भी आप इसको आराम से चला पाएंगे. ऑवरऑल डिजाइन भी  शानदार है.

कैसा है रिमोट: Westinghouse 55 inch 4K Smart TV का रिमोट बहुत हैंडी और स्लिम है. इसमें अधिक बटन नहीं दिए जा रहे. जिसमे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और गूगल प्ले के बटन मिलते हैं, जिससे चलाना बहुत आसान हो जाता है.

Westinghouse 55 inch 4K Smart TV Specs: Westinghouse 55 inch 4K Smart TV A35x4 प्रोसेसर और एक IPS पैनल से लैस है. इसमें 2GB रैम और 8GB ROM है. टीवी में तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट हैं.इसमें 2GB रैम और 8GB ROM है. टीवी में तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट हैं. 

मात्र इतने रुपए देकर आप भी अपने घर ला सकते है REALME का ये फोन

आपके रूम को भी कश्मीर बना देगा ये AC

JIO दे रहा आपको बंपर ऑफर पाने का मौका, आज ही करें रिचार्ज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -