नई दिल्ली: कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई प्रशासक कमेटी (सीओए) से इस्तीफा देने वाले रामचंद्र गुहा ने इसकी वजह बताई थी कि बीसीसीआई कुंबले का कार्यकाल आगे ना बढ़ाकर अच्छा नहीं कर रही है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था कि कुंबले के नेतृत्व में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
वही जुहा के इस्तीफे पत्र का समर्थन बीसीसीआई की सहलाकर कमेटी सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली और वीवीएस लक्षमण ने भी किया है, और कुंबले को 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप तक कोच बने रहने की बात बीसीसीआई के सामने रखी है. कमेटी की राय जानने के बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि, कोहली ने कभी भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि कुंबले से उनकी कोई समस्या है. उसके बाद अधिकारी ने कहा कि अगर नया कोच चुना भी गया, तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह कोहली के मनमुताबिक काम करेगा.
वही गुहा ने इस्तीफे देने का बात मीडिया से कहा था कि टीम का कोच कौन होगा या कौन नहीं होगा इसका फैसला बीसीसीआई और सीओए ही करे तो अच्छा है खिलाड़ियों को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
चयन कमेटी की पहले पसंद बने कुंबले
पहले मैच में पाक को हराने के बाद लंका से हारा भारत
खैरी में पसरा मातमी माहौल, एक साथ जलीं 24 चिताएं