कोलकाता : यहां एक व्यक्ति सउदी अरब गया तो नौकरी करने के लिये लेकिन उसे वहां न केवल उंट के फार्म में काम करने के लिये मजबूर किया गया वहीं अब वह गुलाम भी बनाकर रख दिया गया है। बताया गया है कि परिजनों को जब इस मामले की खबर मिली तो उन्होंने विदेश मंत्रालय से मदद करने के लिये कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आॅटोमाबाइल इंजीनियर जयंत बिस्वास सउदी अरब इसलिये गया था, ताकि मानमाफिक नौकरी और पैसा मिल सके।
लेकिन उसे वहां पैसा और नौकरी तो नहीं मिली, अलबत्ता गुलाम जरूर बना दिया गया और वह भी उंट फार्म में काम करने के लिये। गुलाम के रूप में उसे बेचा गया है, इसकी जानकारी जयंत ने अपने परिजनों को दी है। इसके बाद परिजनों ने विदेश मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया, बावजूद इसके वहां से अभी किसी तरह की मदद परिजनों को नहीं मिल सकी है।
परिजनों ने बताया कि जयंत विस्वास को दिल्ली मुंबई के एजेंटों ने वहां नौकरी करने का झांसा दिया था और इसके लिये एक लाख रूपये भी उन्हें दिये गये, बावजूद इसके उसे वहां गुलाम बनाने के लिये बेच दिया गया।
भारतीय मजदूरों की स्वदेश वापसी के लिए आज वी के सिंह जाएंगे सउदी अरब