चंबल नदी में हुए दर्दनाक हादसे में गई 13 लोगों की जान

चंबल नदी में हुए दर्दनाक हादसे में गई 13 लोगों की जान
Share:

जयपुर: कोटा जिले के खातोली गांव के पास चंबल नदी में नाव पलटने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। इस दर्दनाक हादसे को लेकर अब बड़ी खबर आई है। जी दरअसल इस हादसे से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई और आज यानी गुरुवार सुबह 2 शव नदी से निकाले गए है। यह शव मौके से करीब आधा किलोमीटर दूर गोठड़ा खुर्द से मिले हैं।

बताया जा रहा है यह दो शव ज्योति और गोलमा नामक दो युवतियों के हैं। इसी के साथ खबरें यह भी है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। वैसे हम आपको यह भी बता दें कि बीते बुधवार को सुबह 9 बजे नाव पलटने के हादसे के बाद 13 लोग लापता हो गए थे। वहीं मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ दोनों की टीमें मौजूद रहीं। वहीं बीते बुधवार को अंधेरा हो गया इस कारण रेस्क्यू रोक दिया गया। वहीं वापस इसे आज यानी गुरुवार सुबह शुरू किया गया।

क्या हुआ था- बीते बुधवार सुबह कोटा जिले में खातोली गांव के पास चंबल नदी में 32 लोगों और 14 बाइकों से लदी नाव डूब गई थी। इसमें 13 लोग लापता हो गए थे। वहीं देर शाम तक 11 शव बरामद मिले, जिनमे 6 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल था। इस दौरान नाव चलाने वाला तो तैरकर बाहर आ गया था। उसके अनुसार नाव 25 लोगों का भार उठा सकती थी, लेकिन उसमें 32 लोग सवार थे और इस वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया। नाव में 14 बाइक भी रख दी थीं जिससे वह ओवरलोड थी। इस घटना के तुरंत बाद वहां उपस्थित रहे ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा कर न सके क्योंकि बहाव बहुत अधिक तेज था।

600 रुपये में बनाते थे आधार कार्ड, 5 लोग हुए गिरफ्तार

उर्मिला पर फूटा कंगना का गुस्सा, कहा- 'वो एक्टिंग नहीं किसी और चीज के लिए मशहूर है'

संजय राउत का भाजपा पर तंज- ...तो क्या 'भाभीजी के पापड़' खाकर ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -