कॉलेज का नाम: क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलुरु
कॉलेज का विवरण: क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलुरु की स्थापना 15 जुलाई 1969 में हुई थी. इस कॉलेज को यूजीसी ( यूनिवर्सिटी ग्रांट् कमीशन) ने 17 जून 1972 को मान्यता दी. इसके साथ ही यह नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) से दो बार (1998 और 2005 में) एक्रिडेट हो चुका है. पूरे कर्नाटक में क्राइस्ट पहला ऐसा कॉलेज है जिसे क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए नैक से एक्रिडिटेशन हासिल हुआ है.
संपर्क करें: क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, होसर रोड, बंगलुरू, कर्नाटक-560029
फोन: +9180-40129100,+9180-40129600
ईमेल: mail@christuniversity.in
वेबसाइट: www.christuniversity.in
इस कॉलेज में होटल मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:-
कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट
डिग्री: बीएचएम
अवधि: 3 साल
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन के लिए क्राइस्ट यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेस इग्जाम क्वालीफाई करना जरूरी है. इसके ठीक बाद माइक्रो प्रेजेंटेशन, पर्सनल इंटरव्यू और एकेडमिक पर्फॉर्मेंस क्वालीफाई करना अनिवार्य है.
योग्यता: 12वीं पास