टीवी के बेहतरीन एक्टर क्रांति झा अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वह कई बॉलीवुड मूवी में अपना अभिनय दिखा चुके हैं, उनकी रीसेंट बॉलीवुड मूवी है 'एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' है, जिसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त का कैरेक्टर प्ले कर चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान क्रांति ने कई सारी बातों को साझा किया.
भागलपुर बिहार के रहने वाले क्रांति का शुरुआत से आईपीएस बनने का सपना था, लेकिन हाल फिलहाल वह फेमस टीवी सीरियल 'रामदेव' में नज़र आ रहे हैं. पिता देवचन्द्र झा के डॉक्टर होने के कारण उनकी पोस्टिंग होती रही, जिसके कारण क्रांति ने अलग-अलग स्कूलों में अपनी शिक्षा पूरी की. क्रांति का ग्रेजुएशन हिन्दू कॉलेज से हुआ और उनके पिता ही चाहते थे कि वह एक आईपीएस ऑफिसर बने.
क्रांति झा सिविल एक्साम्स में भी अपीयर हो चुके हैं, लेकिन सिर्फ 4 अंकों की वजह से वह UPSC में सेलेक्ट नहीं हो पाए. एग्जाम में फेल होने के कारण वह डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने मुंबई आकर मॉडलिंग में अपनी किस्मत आज़माना चाही. उन्हें अपने पहले एड के लिए सैलरी के तौर पर सिर्फ 300 रुपये मिले थे, लेकिन फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
टीवी के इस एक्टर ने खुलकर किया प्यार का इज़हार