पूरे देश में आज और कल कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा. भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरे देश में जोर-शोर से चल रही हैं. जहां कहीं पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी को मनाने के लिए मक्खन का भोग तैयार हो रहा है तो कहीं मां यशोदा के साथ उनकी झांकियां सज रही हैं. इतना ही नहीं, कृष्ण-राधा के प्रेम को भी ‘जन्माष्टमी’ के मौके पर पेश किया जा रहा है.
कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का पवित्र पर्व हो और गीत-संगीत की बात न हो ये तो बिलकुल मुश्किल है. इस शुभ मुहूर्त के लिए भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) ने कृष्ण भक्ति और राधा के प्रेम में रंगे कुछ ऐसे गाने तैयार किए हैं जो न सिर्फ कृष्ण भक्ति को और मजबूत करते हैं बल्कि जन्माष्टमी के मौके को और खास बना देते हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) से लेकर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के कृष्ण हर ओर सुने जा रहे है. आइए चलते है ऐसे ही कुछ भजनों की ओर...
1- ‘तूही तो मेरी जान है राधा
2- ‘जमुना किनारे आजा कान्हा पुकारे आजा’
3- ‘मुरली के धुन पे’
4- ‘यशोदा के ललनवा’
यह भी पढ़ें...
धन वर्षा चाहते हैं तो जन्माष्टमी पर करें ये उपाय
Janmashtami 2018 : मंदिर ना जा पाएं तो घर में ही ऐसे करें श्री कृष्ण पूजा
Janmashtami 2018 : सुख-शांति और समृद्धि के लिए जन्माष्टमी पर करें ये ख़ास उपाय
जन्माष्टमी 2018 : भगवान कृष्ण बनकर इन एक्टर्स ने लूटी खूब वाहवाही