ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बाराबंकी में मामला दायर हुआ है। जी दरअसल ओवैसी के खिलाफ यह मामला एक कार्यक्रम में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में दायर हुआ है, हालाँकि अब इसे लेकर एक अभिनेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जी दरअसल कमाल आर खान यानी केआरके ने हाल ही में एक ट्वीट कर कहा, 'ओवैसी के खिलाफ सिर्फ मामले ही दर्ज होते हैं कभी गिरफ्तार नहीं होते हैं।' केवल यही नहीं बल्कि केआरके ने यह भी कहा है कि, 'ओवैसी की गिरफ्तारी सिर्फ इसलिए नहीं होती, क्योंकि सरकार ही उनकी है।'
Barabanki mai bhadkau Bhashan Dene ke Liye Owaisi Par Huwa case. Hamesha case Hi Kyon Hota Hai? Arrest Kyon Nahi Hota? Hoga Kaise, Sarkar Hi Uski hai!
— KRK (@kamaalrkhan) September 10, 2021
आप देख सकते हैं, हाल ही में केआरके ने एक ट्वीट किया है और इसमें उन्होंने लिखा है- 'बाराबंकी में भड़काऊ भाषण देने के लिए ओवैसी पर हुआ केस। हमेशा केस ही क्यों होता है? गिरफ्तार क्यों नहीं होता?' इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा- 'होगा भी कैसे सरकार ही उसकी है! गौरतलब है कि केआरके हमेशा से कहते आ रहे हैं कि असदुद्दीन की पार्टी एआईएमआईएम भाजपा की बीटीम है।'
Barabanki mai bhadkau Bhashan Dene ke Liye Owaisi Par Huwa case. Hamesha case Hi Kyon Hota Hai? Arrest Kyon Nahi Hota? Hoga Kaise, Sarkar Hi Uski hai!
— KRK (@kamaalrkhan) September 10, 2021
आप सभी को बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब KRK ने कोई ऐसा ट्वीट किया हो। बल्कि वह तो इससे पहले भी ऐसे ट्वीट कर चुके हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से मायावती की बसपा और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को एक भी वोट नहीं देने की अपील की थी। जी दरसल केआरके ने अपने ट्वीट में बसपा और एआईएमआईएम को भाजपा की बीटीम कहा था और लिखा था, 'ओवैसी सिर्फ मुस्लिमों के वोट काटते हैं ताकि भाजपा जीत सके।' वैसे KRK हमेशा ही अपने ऐसे बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहते हैं।
खुशखबरी: इस राज्य में होगी 45 हजार से अधिक सरकारी शिक्षकों की भर्ती, कैबिनेट ने दी मंजूरी
VIDEO: राधिका मदान ने पहना ऐसा टॉप कि हो गईं ट्रोल
ऑस्ट्रेलिया में फिर बढ़ने लगा कोरोना, क्वींसलैंड में लग सकता है लॉकडाउन