दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अब पूरे केस ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब सुशांत के केस में रिया चक्रवर्ती को लेकर खुलासे हो रहे हैं जो चौकाने वाले हैं. आप जानते ही होंगे सुशांत के पिता केके सिंह ने मामले को लेकर पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. अब यह सब होने के बाद सभी की निगाहें रिया पर टिकी हुई हैं. जी हाँ, कई लोग ऐसे हैं जो रिया को ट्रोल करने में लगे हुए हैं.
Gold digger #RheaChakraborty hired one of the top lawyer in the country Mr. Satish Maneshinde, who does charge millions of rupees per hearing. While she has hardly earned ₹1Cr from her all 3-4 films till date. So from where, she has got so much money?
— KRK (@kamaalrkhan) July 29, 2020
अब इन सभी के बीच केआरके उर्फ कमाल राशिद खान ने सोशल मीडिया पर रिया को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो खूब वायरल हो रहा है. जी दरअसल केआरके ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करते हुए रिया के महंगे वकील नियुक्त करने पर सवाल उठाया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'Gold digger #RheaChakraborty hired one of the top lawyer in the country Mr. Satish Maneshinde, who does charge millions of rupees per hearing. While she has hardly earned ₹1Cr from her all 3-4 films till date. So from where, she has got so much money?' इसके अलावा केआरके ने एक अन्य ट्वीट कर लिखा है, 'कृपया नोट करें, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सलमान खान के वकील मिस्टर सतीश मानेशिंदे को अपना केस लड़के के लिए हायर किया है. बढ़िया! जबरदस्त! क्या चालें चली जा रही हैं.'
People please note, actress #RheaChakraborthy has hired Salman’s lawyer Mr. Satish Maneshinde to fight her case. Superb! Zabardast! Kaya Chaalain Chali Jaa Rahi Hain. #SushantSingRajput
— KRK (@kamaalrkhan) July 29, 2020
आप सभी जानते ही होंगे सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बीते रविवार को रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं सुशांत के पिता ने रिया पर आरोप लगाया है कि, 'उन्होंने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया है. साथ ही सुशांत के पैसे भी धोखे से हड़प लिए.' इसी के साथ सुशांत के पिता का कहना है कि 'रिया उनके बेटे को लगातार धमकी दे रही थीं. जिस वजह से वो काफी परेशान था.'
कोरोना काल में मजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद, तमिल से लेकर बॉलीवुड तक कमाई पहचान