बॉलीवुड में मशहूर गीत 'तोसे नैना लागे' और 'ऐ खुदा' जैसे बॉलीवुड हिट्स के लिए मशहूर गायक क्षितिज तारे ने एक-तरफा प्यार पर आधारित एक 'सिंगल' गाया है। गीत 'मैनू कौन पहचाने' का संगीत क्षितिज ने तैयार किया है और इसे गाया भी है। गीत के बोल मूल रूप से बाबा बुल्ले शाह के हैं और इसका गीत रूपांतरण सुहैल वारसी ने किया है।
Total Dhamaal : नए पोस्टर में दिखी पूरी स्टार कास्ट, इस दिन आएगा ट्रेलर
ऐसा है नया गाना
प्राप्त जानकारी के अनुसार 'मैनू कौन पहचाने' पंजाबी टच के साथ एक रोमांटिक गीत है। क्षितिज ने एक बयान में कहा, "यह गीत एक-तरफा प्यार पर आधारित है। यह एक उदासी भरा गीत नहीं है। मुझे लगता है कि प्यार हर कोई करता है और इस पर अगर बदले में प्यार ना भी मिले तो भी यह सर्वश्रेष्ठ अहसास होता है। सबसे महत्वपूर्ण बात है प्यार करना।
Video : 18वीं सालगिरह पर ट्विंकल ने किया अक्षय के साथ ऐसा बर्ताव, जानें क्या होगी बात
जानकारी के लिए बता दें उन्होंने बताया, "इसलिए एक-तरफा प्यार पर आधारित होने के बावजूद यह गीत एक बहुत रोमांटिक गीत है क्योंकि प्यार करना ही सबसे जरूरी बात है।" बता दें गीत के बोल मूल रूप से बाबा बुल्ले शाह के हैं और इसका गीत रूपांतरण सुहैल वारसी ने किया है। बता दें इससे पहले भी क्षितिज कई फिल्मों में अलग-अलग कई तरह के गीत गए चुके है.
वाय चीट इंडिया मूवी रिव्यू : इमरान की एक्टिंग के कायल हुए दर्शक, शिक्षा प्रणाली की खुल गई पोल
कुछ ऐसी चल रही है पीएम मोदी की बायोपिक पर तैयारी
न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवाकर स्वदेश लौट चुके हैं इरफान