इस साल मार्च महीने में Yamaha MT-15 2019 लॉन्च हुई थी. जो MT-15 मोटरसाइकिल YZF-R15 V3.0 पर Yamaha बेस्ड है. 155 सीसी स्ट्रीट-फाइटर को भारतीय बाजार में ग्राहकों का बेहतर साथ मिल रहा है. मार्च 2019 में 2019 Yamaha MT-15 की भारतीय बाजार में 5,203 बाइक्स की बिक्री हुई है. यह इसलिए भी खास है, क्योंकि लॉन्च के महीने भर में ही इसके 5000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं. Yamaha की इस नेकेड बाइक का भारतीय बाजार में KTM 125 Duke,TVS Apache RTR 200 4V, Bajaj Pulsar NS 200 आदि बाइको से कड़ा मुकाबला है. आइये जानते है कि यह बाइक किस प्रकार बन सकती है. ग्राहको की पहली पंसद
Hero Karizma HX200R होगी कई शानदार फीचर से लैस, जल्द लॉन्च की है संभावना
भारतीय बाजार में Yamaha MT-15 2019 की बड़ी प्रतिद्वंदी माने जाने वाली KTM 125 Duke की मार्च 2019 में 3096 बाइक्स बिकीं हैं. वही, Yamaha ने मार्च 2019 में कुल 9503 मोटरसाइकिल्स बिक्री की है. पिछले महीने कंपनी की साल-दर-साल बिक्री में 81 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साथ ही 1.36 लाख रुपये Yamaha MT-15 2019 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत है.
Hero XPulse 200 और 200T की लॉन्च डेट आई सामने, ये होगी स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने पावर के लिए Yamaha MT-15 2019 में 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व इंजन दिया गया है. इसका इंजन 10,000 आरपीएम पर 19.3 PS की मैक्सिमम पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 2019 Yamaha MT-15 का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.2019 Yamaha MT-15 के फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड इस शानदार बाइक मे उपलब्ध कराया गया है.
Pulsar 180F ABS की तुलना में Apache RTR 180 कितनी है बेहतर
भारत में आ रही है Lambretta स्कूटर, जानिए किस वजह से ग्राहकों को आएगी पसंद ?