नई दिल्ली : भारत में केटीएम 390 ड्यूक बाइक को पसंद करने वालों की भारी तादाद मौजूद है इसलिए ऑस्ट्रियन बाइक निर्माता कंपनी केटीएम मोटरसाइकिल एजी ने काफी लंबे इतंजार के बाद '2017 केटीएम ड्यूक 390' मॉडल को मिलान ईआईसीएमए 2016 बाइक इवेंट में पेश कर दिया है। काफी समय से अपडेटेड वर्जन का इंतज़ार किया जा रहा था। इस अपडेट में डिजाईन में देखने को मिल रहा है साथ ही कुछ तकनिकी बदलाव भी देखे जा है।
और उम्मीद है की 2017 में इसे भारत में लांच कर दिया जायेगा। नई 2017 केटीएम ड्यूक 390 को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसका डिजाइन 1290 सुपर ड्यूक बाइक पर ही अधारित है। इसमें 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 43 होर्सपॉवर और 37 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने एलईडी हेडलाइट का इस्तेमाल कर इसमें सबसे बड़ा बदलाव किया है जो बाइक को एक नया स्पोर्टी लुक देता है।
बाइक में नया इलेक्ट्रॉनिक पैकेज, फ्रेम, डब्ल्यू सस्पेंशन और अपडेटेड 44 बीएचपी पावर इंजन लगाया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें 320 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया है । 2017 केटीएम ड्यूक 390 में 13.4 लीटर का बड़ा पेट्रोल टैंक दिया गया है।