भारतीय बाजार में बृहस्पतिवार को KTM ने BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के अनुकूल बाइक की श्रृंखला पेश की है। बीएस-6 अनुकूल 125 ड्यूक और आरसी 125 की बिक्री फरवरी अंत में शुरू होगी, जबकि केटीएम के अन्य बीएस-6 मॉडलों की बिक्री शुरू हो चुकी है. सभी बाइक्स के इंजन को अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स, यानी BS6 के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है। बीएस6 में अपग्रेड होने के चलते इन बाइक्स की कीमत 3,328 रुपये से 10,496 रुपये तक बढ़ गई है।
अगर इसके फीचर्स की बात करे तो इस बाइक को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा कंपनी ने KTM Duke 200 में नया हल्का स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम और नया हेडलैम्प दिया है। इसके अलावा बाइक के फ्यूल टैंक की डिजाइन में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। ड्यूक 200 में 199.5 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 24 bhp का पावर और 19.3 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक दो नए कलर ऑप्शन में पेश की गई है। इन अपडेट के साथ ही अब केटीएम 200 ड्यूक की कीमत 1.73 लाख रुपये हो गई। KTM 390 Duke और RC 390 बाइक्स में 373.3 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 43 bhp का पावर और 36 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों बाइक्स में राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच, सुपरमोटो के साथ ड्यूल-चैनल एबीएस, टीएफटी डिस्प्ले और एलईडी हेडलैम्प जैसे फीचर्स हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स को जान इसके फैन हो जाएंगे आप , जाने फीचर्स
इस भारतीय ऑटोमोबाइल कम्पनी ने भारत में लांच की अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार , जाने फीचर्स और कीमत