भारत में रफ्तार पसंद यूजर्स के लिए KTM लोकप्रिय बाइक है. अगर स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बात करे तो KTM Duke 125, Duke 200 और Duke 250 मे आप अपनी पसंद और बटज के हिसाब से अपनी पसंदीदा बाइक को खुद चुनाव कर सकते है. तो एक नजर डालते हैं इन बाइक्स पर,124.7 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन KTM 125 Duke में दिया गया है, जो 9,250 rpm पर 14.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 rpm पर 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. इसके साथ इसमे ABS का स्टैंडर्ड फिटमेंट लगा है.200 Duke का 199.5सीसी का पावर KTM 200 Duke ABS मे मौजूदा , जिसमे सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जिस कारण 10,000 rpm पर 24.6 bhp की मैक्सिमम पावर और 8000 rpm पर 19.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर लेता है.ट्रांसमिशन से लैस यह बाइक मे 6-स्पीड गियरबॉक्स है.
249cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन KTM Duke 250 में दिया गया है. बाइक इंजन मे 6-स्पीड गियरबॉक्स लगे है. 30 bhp की पावर और 7500 rpm पर 24 Nm का टॉर्क यह 9000 rpm पर देती है.इसमे अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया जो 43 मिलीमीटर का है. साथ बैक में 10-अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है. अगर बात करें ब्रेकिंग फीचर्स कि तो बाइक के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक मौजूद है. KTM Duke 125 की एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये है. जो दूसरी निर्माता कंपनियों के मुकाबले सबसे महंगी बाइक है.
एक दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी, कुछ देर जगदलपुर एयरपोर्ट पर भी रुके
Royal Enfield ने पेश की गुड-लुकिंग 350 और 500 Bullet Trials, इस आकर्षक बाइक की कीमत जानिए
Brutale 800 RR America भारत में पेश, मिलेंगे सबसे धाकड़ फीचर्स