भारत में KTM RC 125 ABS लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि, इसकी डिलिवरी इस महीने की अंत कर शुरू हो जाएगी. इसकी डिजाइन MotoGP मशीन KTM RC16 से प्रेरित है. यह एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है जिसका भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar 180F से मुकाबला है. हालांकि, Pulsar 180F में RC 125 के मुकाबले ज्यादा डिस्प्लेसमेंट है, लेकिन कीमत के मामले में यह उल्टा है. आज हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देना चाहते है.
Discover 110 से Bajaj Platina 110 H-Gear कितनी है अलग, जानिए तुलना
कंपनी ने पावर के लिए KTM RC 125 ABS में 124.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. इसका इंजन 14.5 PS की मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।KTM RC 125 ABS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है. वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक के साथ 10 स्टेप्स अडजस्टर स्लॉट्स दिया गया है.KTM RC 125 ABS के फ्रंट में 300 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है. सुरक्षा के लिए इसमें Bosch का सिंगल चैनल ABS दिया गया है.KTM RC 125 ABS की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये रखी है.
ये जबरदस्त साइकिल पासवर्ड से होती है अनलॉक, बिना पैडल चलेगी 65 km
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर बात करें Bajaj Pulsar 180F ABS की परफॉर्मेंस की तो इसमें पावर के लिए 178.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 17.02 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.22 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.Bajaj Pulsar 180F ABS में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है. वहीं, इसके रियर में 5-वे अडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक दिया है.Bajaj Pulsar 180F ABS के फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. कंपनी ने अब नए सेफ्टी नियमों को देखते हुए इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर शामिल किया है.Bajaj Pulsar 180F ABS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 94,790 रुपये है. साथ ही इसकी दिल्ली ऑन-रोड कीमत 1.15,146 रु कंपनी ने तय की है.
Honda Activa 6G जल्द होगी लॉन्च, स्मार्टफोन के लिए है विशेष फीचर
अगर बारिश मे सड़क हादसो से है बचना, अपनाएं ये तरीके
KTM RC 125 ABS से KTM 125 Duke कितनी है अलग, जानिए तुलना