भारतीय बाजार में KTM RC 125 पिछले सप्ताह लॉन्च हो गई है. डीलरशिप्स की तरफ से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है. कंपनी को उम्मीद है कि भारत में RC 125 को ग्राहकों का वही प्यार मिलेगा, जो KTM 125 Duke को मिला था. KTM RC 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख है. KTM RC 125 भारत में सबसे किफायती फुल-फेयर्ड बाइक है. इसमें ब्लैक और ऑरेंज का कॉन्ट्रास्ट थीम दिया गया है. इसका लुक काफी अग्रेसिव है, जिससे चलते आप इसे सड़क पर मिस नहीं कर पाएंगे. इसके पहियों, ट्रैंक और सीट पर आपको ब्लैक और ऑरेंज कलर थीम देखने को मिलेगा. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
150cc की सभी बाइक्स हो सकती है बंद, पढ़े पूरी रिपोर्ट
अगर बात करें बाइक के डिजाइन के बारें मे तो ये MotoGP मशीन KTM RC16 से प्रेरित है. RC 125 एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है जिसमें कंपनी का स्टील ट्रेलिस फ्रेम, WP का अपसाइड डाउन फॉर्क और ट्रिंपल क्लैंप हैंडलबार दिया गया है. भारतीय बाजार में नई KTM RC 125 ABS दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें 17-इंच के टायर्स दिए गए हैं। इसमें 9.5-लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है. KTM RC 125 ABS में पावर के लिए 124.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. इसका इंजन 14.5 PS की मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है.
ये है Ducati Monster 821 राइडिंग रिव्यु
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि KTM RC 125 ABS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है. वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक के साथ 10 स्टेप्स अडजस्टर स्लॉट्स दिया गया है. KTM RC 125 ABS के फ्रंट में 300 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है. सुरक्षा के लिए इसमें Bosch का सिंगल चैनल ABS दिया गया है. नई KTM RC 125 ABS की लंबाई 1,977 मिलीमीटर है. इसकी सीट की ऊंचाई 835 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 157 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1,341 मिलीमीटर है. इसका भार 154.2 किलोग्राम है.
भारत में आएगी 300 से 650 cc वाली CFMoto बाइक, इस महीने होगी एंट्री
नए कलर ऑप्शन TVS NTorq 125 को मिला, ये है कीमत
Hero Honda Glamour फ्यूल टैंक में डाली कोका-कोला की पूरी बोतल, फिर हुआ ये