नीमच से राजेन्द्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
नीमच/ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच सूरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब की बिक्री / निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है।
पुलिस अधीक्षक महोदय सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी मनासा यशस्वी शिन्दे के निर्देशन में थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम तलाऊ के बाछड़ा डेरों में दबीश देकर अलग-अलग जगहों से बल्क मात्रा में कच्ची शराब बनाने का लहान करीबन 1200 लीटर और कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये है। कुकड़ेश्वर पुलिस द्वारा कच्ची शराब के स्थानों पर लगातार दबीश देकर कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सउनि दिलीप कुमार, प्रआर 99 मनोज भाटी, प्रआर 124 रुद्रप्रतापसिंह, आर 582 जितेन्द्र गुर्जर, आर 569 अंकित जोशी, आर 638 ईश्वरलाल, आर 446 भुरसिहं, आर 373 सुनिल भुरिया, मआर 633 सविता सोलंकी, विष्णुसिंह, बंशीलाल, जितेन्द्र गिरी, जितेन्द्र गिरी, शांतिलाल एवं चालक ललितसिंह की सराहनीय भुमिका रही।
मुस्लिम व्यक्ति ने तिरुपति मंदिर में दान किये 1 करोड़ रुपए, सोने के 108 कमल भी कर चुका है भेंट
आज ही इन प्रश्नों के साथ शुरू करें अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
'शादी की बात की तो जान से मार दूंगा', कांग्रेस के इस नेता पर महिला ने लगाए दुष्कर्म के आरोप