जब भी भारत में किसी पिच पर अक्टूबर से लेकर जनवरी में डे-नाईट मुकाबले खेले जाते है तो इसमें पिच पर ओस की अहम् भूमिका होती है. और इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के युवा चाइनामैन बोलर 'किलदीप यादव' ओस से निपटने के लिए खास तैयारियों में जुटे हुए है. कुलदीप ओस से निपटने के लिए ख़ास तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है. बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में पहला टी-20 मुकाबला होने वाला है. ये मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. और इस मुकाबले में बेहतरीन परफॉरमेंस देने के लिए कुलदीप अपनी बॉल को मिनरल वॉटर और गीले तौलिए से भिगोकर उससे प्रैक्टिस कर रहे है.
दरअसल ठण्ड के दिनों में कोटला की पिचों पर ओस से गेंद गीली हो जाती है जिसके वजह से गेंदबाजों को मुसीबतो का सामना करना पड़ता है. उनके लिए ये बड़ी चुनौती होती है. दरअसल गीली पिच पर गेंद अच्छे से ग्रीप नहीं बना पाती है जिस वजह से बल्लेबाजों को फायदा होता है. इस मुसीबत से निपटने के लिए कुलदीप यादव ने पहले से ही खास तैयारियां कर रखी है. बता दे आज के मुकाबले में धुरंधर गेंदबाज आशीष नेहरा अपने करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले है.
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
वीरू ने कुछ इस अंदाज़ में लक्ष्मण को किया Birthday Wish
भारतीय दौरे पर श्रीलंकाई टीम में होगी मैथ्यूज, परेरा-गुणारत्ने की वापसी
कविता रैना हत्या कांड पर उठे सवाल