छोटे परदे के अभिनेता मोहित मलिक ने हाल ही में इस बात की ख़ुशी जताई है कि अब गुरु नानक के अनुयायियों को उनके गुरुद्वारे के दर्शन करने में मदद मिलेगी जो नानक जी का जन्मस्थान भी है. जी हाँ, उनका कहना है कि, ''गुरु नानक के लाखों अनुयायी इस अवसर की प्रतीक्षा करते रहे हैं.''
ऐसे में हाल ही में मोहित मलिक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''यह वास्तव में हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक घटना है. 12 नवंबर को गुरु नानक जी का 550 वां जन्मदिन है और ऐसे में यह सिखों के लिए एक बड़ा दिन है. मैं ऐसा करने के लिए दोनों देशों की सरकारों का शुक्रगुजार हूं. मैं अपनी मां के साथ करतारपुर गुरुद्वारा जाना चाहता हूं और इसके साथ ही मेरी योजना अपनी शूटिंग से गुरु नानक जयंती के लिए कुछ दिन की छुट्टी लेने की है. मैं इस गुरुद्वारा की यात्रा करने की पूरी कोशिश करूंगा. मैंने यह भी सुना है कि गुरु ग्रंथ साहिब के अंतिम कुछ उपदेश और नोट्स अभी भी वहां हो सकते हैं. मैं उन्हें पढ़ने का मौक़ा मिलने पर उन्हें पढ़ना भी पसंद करूंगा.''
इसी के साथ उन्होंने और भी बातें की. फ़िलहाल आपको बता दें कि मोहित मलिक कुल्फी कुमार बाजेवाला में सिकंदर की भूमिका निभा रहे हैं और उनका यह शो सभी को पसंद आ रहा है. उनका शो कुल्फी के जीवन पर आधारित है, जो अपने पिता को खोजने के लिए एक गांव से मुंबई आती है और शो में उसके सामने आने वाले सभी उतार-चढ़ाव दिखाए गए हैं. ऐसे में कुल्फी अपने पिता के जैसी होना चाहती है और उसकी आवाज संगीत के किसी उस्ताद जैसी है जिसे वह अपने पिता की दें मानती है.
KBC 11: अमिताभ बच्चन के सामने भागकर आया कंटेस्टेंट, फिर वही हो गया चित
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया 'इंडियन आइडल' में ऑडिशन देने पहुंचे जूता पॉलिश करने वाले का वीडियो
प्रिंस-युविका के विनर बनते ही फूट-फूट कर रोईं अनीता हसनंदानी