नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बेड्स की कालाबाजारी और केजरीवाल सरकार की अस्पतालों को दी गई चेतावनी को लेकर हिंदी के मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि केजरवाल जब अपने निकम्मेपन का ठीकरा केंद्र और MCD पर फोड़ते-फोड़ते थक गए, तो उन्होंने डॉक्टरों पर ठीकरा फोड़ दिया।
कुमार विश्वास ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) को संबोधित करते हुए लिखा है कि 'अरे आप सब डाक्टर्स बिल्कुल बुरा मत मानिए! आप बस पीड़ितों का इलाज करते रहिए प्लीज़। ज़िम्मेदारी का ठीकरा मोदी-केंद्र-MCD पर फोड़ते-फोड़ते इस बार थककर अपने निकम्मेपन का ठीकरा आप लोगों पर फोड़ दिया है बस ! चुनावों से ठीक पहले फ़िर माफी मांग लेगा! आदत है इस आज़माए हुए नुस्ख़े की।'
आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ कथित रूप से कोरोना वायरस संक्रमण के नियमन संबंधी मानकों का उल्लंघन करने के लिये केस दर्ज किया गया है। दिल्ली सरकार की शिकायत पर पुलिस ने यह FIR दर्ज की है। इसकी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने जमकर निंदा की है। डीएमए ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना वायरस के मरीजों को भर्ती करने और उनका टेस्ट करने के लिए डॉक्टरों को चेतावनी दे रहे हैं और अस्पतालों को धमका रहे हैं, उससे डॉक्टर्स अपमानित महसूस कर रहे हैं और उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।
अरे आप सब डाक्टर्स बिल्कुल बुरा मत मानिए ! आप बस पीड़ितों का इलाज करते रहिए प्लीज़????
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 7, 2020
ज़िम्मेदारी का ठीकरा मोदी-केंद्र-MCD पर फोड़ते-फोड़ते इसबार थककर अपने निकम्मेपन का ठीकरा आप लोगों पर फोड़ दिया है बस ! चुनावों से ठीक पहले फ़िर माफी माँग लेगा ! आदत है इस आज़माए हुए नुस्ख़े की???? https://t.co/YGOeXKms4B
गुजरात राज्यसभा चुनाव से पहले रिसोर्ट पॉलिटिक्स शुरू, कांग्रेस ने होटल में छिपाए अपने विधायक
'आयुष्मान भारत' को WHO ने सराहा, भारत में कोरोना को लेकर कही ये बात
पाक के लिए मुसीबत बना इमरान का एक बयान, UNSC में बुरी तरह घिरा पाकिस्तान