नई दिल्ली. दिल्ली में जब से एमसीडी इलेक्शन में आप पार्टी की हार हुई है तब से पार्टी में संकट सा छा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक वरिष्ठ नेता ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में यह भी दावा किया है कि कुमार विश्वास ने पार्टी के कुछ विधायकों से मुलाकात की थी और कहा था कि दिल्ली को अगले तीन दिनों में नया मुख्यमंत्री प्राप्त हो जाएगा.
इस बात की जानकारी पार्टी के कुछ विधायकों ने अरविन्द केजरीवाल के करीबी नेता को दी. जिसके बाद पार्टी स्पष्ट तौर पर दो गुटों में बंटी दिखाई दे रही है. यह भी बता दे कि दोनों ही गुट अपनी जोर आजमाइश में लगे है कि कैसे दिल्ली के 64 विधायकों को अपने गुट की तरफ मोड़ा जाए. अब विधायकों को यह फैसला लेना है कि उन्हें किसके साथ जाना है. सोमवार को पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान की ओर से कुमार विश्वास के खिलाफ बयान जारी किया गया. जिसके बाद केजरीवाल ने पार्टी की पीएसी सदस्यता से खान का इस्तीफा मंजूर कर लिया था.
कुमार विश्वास भी अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए इस बैठक में उपस्थित नहीं हुए. यह भी बता दे कि पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान ने पार्टी में फुट डालने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी के सभी नेताओ और विधायकों को सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी ना करने की चेतावनी दी थी.
ये भी पढ़े
'आप' से उठा कुमार का 'विश्वास'
दिल्ली में गड़बड़ी करने वाले पेट्रोल पम्पों के खिलाफ होगी कार्रवाई
भाजपा की जीत का बदला लेने में लगी है आम आदमी पार्टी