अब पद्मावती विवाद पर बोले कुमार विश्वास

अब पद्मावती विवाद पर बोले कुमार विश्वास
Share:

नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती‘ पर जारी विवाद थमता नहीं दिख रहा. पिछले दिनों संजय लीला भंसाली पर राजपूत करणी सेना ने हमला किया था. करणी सेना का कहना था कि फिल्‍म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ हुई है और रानी पद्मावती के साथ अलाउद्दीन खिलजी का जो रोमांस दिखाने की कोशिश फिल्म में की जा रही है, वह सरासर गलत है. 

इस घटना के बाद से कई इतिहासकार और जानकार अपनी-अपनी राय रख चुके हैं. अब इस विवाद में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और देश के जाने-माने डॉ कवि कुमार विश्वास भी शामिल हो गए हैं. डॉ विश्वास ने इसमें महारानी पद्मावती और राजस्थान के राजपूताना समाज पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

उन्होंने इस विडियो की शुरुआत 'दोहराता हूं सुनो रक्‍त से लिखी हुई कुर्बानी, जिसके कारण मिट्टी भी चंदन है राजस्‍थानी...से की है. विडियो में वह कहते हैं कि किसी दो घंटे की फिल्‍म से राजपूताना इतिहास का एक कण भी प्रभावित नहीं हो सकता है बशर्ते इतिहास को सही तरीके से लोगों तक पहुंचाया जाए.

बता दे कि ‘पद्मावती’ के विरोधियों को दो राज्यों की सरकारों का भी समर्थन मिल गया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो स्पष्ट कर दिया है कि रानी पद्मावती का गलत चरित्र-चित्रण बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे लोगों का समर्थन किया है.

वरुणा एक्सप्रेस का इंजन फेल, कई ट्रेनें हुई लेट

योगी आदित्यनाथ का सुस्त अधिकारी को अल्टीमेट

निकाय चुनाव में तीन बूथ पर खराब हुई ईवीएम

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -