हिन्दू धर्म के अनुसार कई तीज और त्यौहार महत्वपूर्ण होते हैं और ऐसे ही हिन्दू धर्म में कुम्भ के मेले का भी महत्व है जिसमें सकोड़ों लोग आते हैं और अपने पापों का नाश करते हैं. सिर्फ देश के लोग ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी इस कुम्भ के मेले में आते हैं और हरिद्वार, इलाहाबाद, उज्जैन और नासिक में जाते हैं जहाँ स्नान कर के अपने सभी पापों की प्रायश्चित करते हैं. वैसे तो कुम्भ का मेला 12 साल में एक बार अाता है लेकिन प्रयाग में 6 साल के अंतराल में लगता रहता है जिसे अर्ध कुम्भ भी कहते हैं.
5 अगस्त का दिन इन राशियों के लिए हैं बेहद शुभ
आपको बता दें, कुंभ का मेला मकर संक्रांति के दिन प्रारम्भ होता है इसी दिन जो योग बनते हैं उसे कुंभ स्नान-योग कहते हैं. इस योग में किसी भी पवित्र नदी में स्नान कर के अपने पुराने पापों से मुक्ति पा सकते हैं. 2019 का कुंभ पचास दिनों का होगा जो 14 जनवरी से शुरू हो गए और 4 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा. ज्योतिषों ने बताया ये योग तीस साल बाद आ रहा है.
इसी के साथ इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ मेले के शाही स्नान की तारीख भी आ चुकी है जिसके बारे में आपको बता दें ये 2019 के कुम्भ मेले के शाही स्नान की तारीख
14 -15 जनवरी 2019: मकर संक्रांति (पहला शाही स्नान)
21 जनवरी 2019: पौष पूर्णिमा
31 जनवरी 2019: पौष एकादशी स्नान
04 फरवरी 2019: मौनी अमावस्या (मुख्य शाही स्नान, दूसरा शाही स्नान)
10 फरवरी 2019: बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान)
16 फरवरी 2019: माघी एकादशी
1 9 फरवरी 2019: माघी पूर्णिमा
04 मार्च 2019: महा शिवरात्री
यह भी पढ़ें..
कालाष्टमी पर श्वान को कराएं भोजन, होंगे लाभ