जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहे है. काफी दिनों से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में चल रही मुठभेड़ और जांच में मिल रही बड़ी खबर के अनुसार सेना ने कुपवाड़ा में सफलता हासिल करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया है वहीं यहाँ पर सेना की टुकड़ियों के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.
बता दें, जम्मू कश्मीर का कुपवाड़ा इस समय सबसे संवेदनशील इलाका बना हुआ है. यहाँ पर भारतीय सेना के लिए कदम-कदम पर खतरा है. हाल ही में 6 जून को भी कुपवाड़ा में एक घटना हुई. आतंकियों के द्वारा जम्मू-कश्मीर की कुपवाड़ा बॉर्डर से हो रही घुसपैठ को सैनिकों ने नाकाम किया है.वहीं इस मुठभेड़ में भी सेना ने यहाँ पर 3 आतंकियों को मौत के घाट उतारा था.
कुपवाड़ा के साथ ही आज हुई जम्मू-कश्मीर के शोपियां की एक घटना के अनुसार सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग कर रही टीम पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया है. हालाँकि आतंकियों की इस घटना से सेना को किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सुरक्षाबलों में से एक सैनिक घायल हुआ है. बता दें, लगातार बिगड़ते हुए हालातों में फ़िलहाल जम्मू-कश्मीर में कोई भी पार्टी की सरकार नहीं है यहाँ पर अभी राज्यपाल शासन लगा हुआ है.
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी