#WATCH Kurma Roa, CEO Zila Panchayat crosses a drain with help from locals, in Raichur, Karnataka. pic.twitter.com/kceNnP5W23
— ANI (@ANI_news) March 24, 2017
बेंगलुरु. राज्य कर्णाटक के शहर रायचूर में जिला पंचायत के सीईओ का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सीईओ को कुछ गांव वाले अपने कंधो पर बैठ कर नाला पर कराते दिखाई दे रहे है. रायचूर के सीईओ जिला पंचायत कुरमा राव गुरुवार को इंस्पेक्शन के लिए क्षेत्र में गए थे. वह जाने के दौरान रास्ते में एक नाला आ गया. तब अफसर लौटने लगे ताकि जूते गीले न हो. यह देख कर वह मौजूद लोगो ने आईएएस अधिकारी राव को कंधों पर उठाकर नाला पार करवाया.
बता दे कि बीते गुरुवार को भी कर्नाटक में हुबली के एक हॉस्पिटल का वीडियो सामने आया था, जिसमे मरीज के साथ लापरवाही बरती जा रही थी. गुरुवार काे भी कर्नाटक में हुबली के एक अस्पताल का वीडियाे सामने अाया था, जिसमें मरीज के साथ लापरवाही बरती जा रही थी.
इतना ही नहीं यहां एक अस्पताल में 4 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा था, उन सभी को एक ही स्ट्रेचर पर बिठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया गया था इस घटना की जानकारी लगते ही राज्य महिला आयोग ने अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी किया, जिसके बाद प्रशासन ने 3 नर्स को सस्पेंड कर दिया गया था.
ये भी पढ़े
Video : क्या आपने देखा, ओबामा का 'शेप ऑफ़ यू'
'अंडा खाने के बाद केला खाने से हो सकती है मौत', क्या है इस मेसेज के पीछे का वायरल सच
Video : देखिये, कितने प्यार से अपने बड़े भाई को नींद से उठा रही है ये नन्ही बच्ची