सुनने में आया है कि वर्ष 2016 के लिए सीजन की फेवरेट फिल्म ‘ला ला लैंड’ ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (पीजीए) के डेरिल एफ जानुक अवॉर्ड को जीत लिया है. अभी हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि, इसके लिए प्रोड्यूसर फ्रेड बर्जर, जॉर्डन होरोविट्ज और मार्क प्लाट ने इस सबसे बड़े सम्मान को हासिल किया.
आपको बता दे कि बेवरली हिल्टन होटल में हुए 28वें सालाना प्रोडयूसर्स गिल्ड अवॉर्डस के खत्म होने के मौके पर डस्टिन हॉफमैन ने यह पुरस्कार दिया.
इस संगीतमय कॉमेडी-ड्रामा ने ‘अराइवल’, ‘डेडपूल’, ‘फेंसेज’, ‘हेक्सा रिज’, ‘हेल ऑर हाई वाटर’, ‘हिडन फिगर्स’, ‘लॉयन’, ‘मैनचेस्टर बाई द सी’ और ‘मूनलाइट’ को हराकर यह सम्मान अर्जित किया है. गौरतलब है कि अभी कुछ समय ही इस फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2017 के लिए नॉमिनेशन की लिस्ट में भी सबको चौकाते हुए सबसे ज्यादा 14 श्रेणियों में फिल्म को नामांकित किया गया था.
ऑस्कर्स में 'ला ला लैंड' ने की 'टाइटैनिक' की बराबरी, मिले 14 नॉमिनेशन
क्या फिर से माँ बनने वाली हैं बियॉन्से