दीवाली तक आ सकती है पेट्रोल-डीजल के भाव में कमी...

दीवाली तक आ सकती है पेट्रोल-डीजल के भाव में कमी...
Share:

देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के भाव से आम आदमी खास हताश है. लेकिन जल्द ही आम आदमी को इस समस्या से राहत की सांस मिलने की उम्मीद है. हाल ही में आई खबर के मुताबिक देश के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम अगले महीने (अक्टूबर) तक नीचे आ सकते है. इनके भाव में गिरावट आने की उम्मीद है. 

पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दाम से मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर बनी हुई है. सरकार की लगातार आलोचना हो रही है. मंगलवार सुबह प्रधान ने कहा कि अमेरिका में बाढ़ आ जाने के कारण तेल का उत्पादन कम हुआ है. तेल के उत्पादन में करीब 13 प्रतिशत की कमी आई है. इस कारण रिफाइनरी तेल के दाम बढे है. उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि अगले महीने दीवाली तक तेल के भाव कम हो जायेगे. 

सरकार पर तेल कंपनियों को ज़्यादा मात्रा में मार्जिन दिए जाने के आरोप पर प्रधान ने कहा है कि तेल कंपनियों का संचालन सरकार कर रही है. और हर चीज बिलकुल साफ़ तौर पर है. उन्होंने कंपनियों को ज्यादा मार्जिन दिए जाने के आरोप से साफ़ इनकार किया है. 

जीएसटी के तहत आए पेट्रोल-डीजल
प्रधान ने एक बार फिर जीएसटी को पेट्रोल डीजल के तहत लाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के तहत आ जाते है तो, इससे देश के आम आदमी को काफी हद तक फायदा पहुँचने की उम्मीद है. सरकार ने इन ईंधन के भाव प्रतिदिन तय करने के नियम को अपनाया है. इसके तहत अगर इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल की कीमत में परिवर्तन होता है, तो देश में भी इनकी कीमतों में तुरंत परिवर्तन किया जाता है.

यह भी पढ़े-

6 महीने पूरे होने पर योगी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

3 बेटियों सहित महिला ने खुद को लगाई आग

भारत के जवाब से, पाक की 6 चौकियां नष्ट

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -