लेह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने सोशल मीडिया पर पर्यटकों द्वारा लद्दाख के पर्यटन स्थलों पर फेंके गए कूड़े पर नाराजगी प्रकट की है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लद्दाख हमारा घर है कूड़ेदान नहीं.
लद्दाख आने वाले पर्यटकों का स्वागत।
— Jamyang Tsering Namgyal (@jtnladakh) July 13, 2021
आप सभी से मेरा अनुरोध है, अपने समय का पूरा आनंद लें लेकिन कृपया यहां-वहां कचरा न फैलाएं। यह हमारा घर है आपका कूड़ेदान नहीं।
लद्दाख की समृद्ध संस्कृति, सुंदर प्रकृति और उज्ज्वल भविष्य का सम्मान करें। इसे हमेशा अपने दिल और दिमाग में रखें।@ANI pic.twitter.com/OjRiYoaV89
दरअसल, कोरोना वायरस की लहर जैसे ही धीमी पड़ी, तो लंबे समय से घरों में कैद रहे लोग आनन-फानन में पर्यटन स्थलों पर पहुंचने लगे हैं. तीसरी लहर के खतरे से अनजान पर्यटक हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की तरफ चल पड़े हैं. महामारी का खतरा तो बरकरार है ही, किन्तु पर्यटकों की भीड़ जाने अनजाने ऐसी हरकतें भी कर रही है, जिससे स्थानीय लोग भी नाराज होने लगे हैं. दरअसल, बीते कुछ दिनों में भारी तादाद में पर्यटक लद्दाख की तरफ भी रवाना हुए हैं, किन्तु पर्यटकों द्वारा यहां-वहां कूड़ा कचरा फैलाए जाने को लेकर स्थानीय सांसद ने नाराजगी व्यक्त की है.
लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने सोशल मीडिया पर पर्यटकों द्वारा फैलाए गए कूड़े कचरे की तस्वीरें शेयर करते हुए अपील की है कि 'लद्दाख उनका घर है, सैलानियों का कूड़ेदान नहीं.' नामग्याल ने लद्दाख आने वाले पर्यटकों का स्वागत तो किया है, किन्तु साथ ही लोगों से आग्रह भी किया है कि वह यहां वहां कूड़ा कचरा ना फैलाएं क्योंकि यह हमारा घर है पर्यटकों का कूड़ेदान नहीं.
उड़ते प्लेन में महिला ने की ऐसी हरकत कि खतरे में पड़ी यात्रियों की जान, हुआ ये हाल
यूपी चुनाव: क्या राजभर से गठबंधन करेगी केजरीवाल की AAP ? संजय सिंह ने किया खुलासा
16 जुलाई को लखनऊ जाएंगी प्रियंका गांधी, इन बातों पर होगी नज़र