ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने अमेरिका को पिता की मौत का बदला लेने की सनसनीखेज धमकी दी है. हमजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के खिलाफ अल कायदा की लड़ाई को जारी रखने का वादा किया है.
खबर के मुताबिक, हमजा द्वारा 21 मिनट का भाषण 'वी आर आॠल ओसामा' टाइटल से समाने आया है. इसमें हमजा ने कहा है,'हम तुम पर (अमेरिका) हमले करना जारी रखेंगे. हम तुम्हारे देश में और बाहर भी तुम्हें निशाना बनाते रहेंगे. उसने कहा कि वह अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, यमन, सोमालिया और बाकी मुस्लिम देशों पर अमेरिका द्वारा किए जा रहे हमले का बदला लेगा.
हमजा बिन लादेन का यह आॠडियो उसके द्वारा संगठन को फिर से खड़ा करने की कोशिश है. मालूम हो कि अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी कमांडो ने 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था. ओसामा के मारे जाने के बाद से अल कायदा का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है.