रीवा: एमपी के रीवा में एक महिला कॉन्स्टेबल ने बीच सड़क अपना रौब दिखाया. अमहिया थाना इलाके के सिरमौर चौक के समीप महिला पुलिस ने पहले शख्स से पैंट साफ कराई. फिर उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी रफ़्तार के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला पुलिसकर्मी शख्स से अपने पैंट को साफ कराते हुए नजर आ रही है. कहा जा रहा है कि मोटरसाइकिल हटाते हुए महिला पुलिसकर्मी के पैंट में कीचड़ लग गया था. तत्पश्चात, महिला कॉन्स्टेबल ने पहले तो शख्स से अपना पैंट साफ कराया तथा जाते-जाते उसे एक तमाचा जड़ दिया.
दरअसल, होमगार्ड की महिला आरक्षक सिरमौर चौराहे के पास से गुजर रही थी. तभी सिरमौर चौराहे के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल को शख्स निकालने लगा. इस के चलते बाइक में लगा कीचड़ महिला आरक्षक के पैंट में लग गया. इससे महिला पुलिसकर्मी भड़क गई तथा उसने शख्स को खरी-खोटी सुनाते हुए अपने पेंट साफ कराई.
मध्य प्रदेश के रीवा में एक महिला पुलिसकर्मी ने सिरमौर चौक के पास पहले युवक से पैंट साफ कराई. फिर उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. बाइक हटाते हुए महिला पुलिसकर्मी के पैंट में कीचड़ लग गया था @ndtv @ndtvindia @DGP_MP @drnarottammisra pic.twitter.com/m0hdSJ2mrZ
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 12, 2022
वही इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मी ने अपने पेंट साफ कराने के पश्चात् शख्स को जोरदार तमाचा जड़ दिया. अब इसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर रफ़्तार के साथ वायरल हो रहा है. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अफसरों ने तहकीकात की बात कही है. वही इस वीडियो को देख कई लोग महिला पुलिस की आलोचना कर रहे है.
अरुणाचल प्रदेश में 2 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
आज रेलवे ने रद्द की 419 ट्रेनें, यहां देंखे पूरी सूची
किदांबी श्रीकांत ने अपने प्रदर्शन से इंडिया ओपन के दूसरे दौर में बनाया स्थान