अहमदाबाद. गुजरात चुनाव लगातार विवादों और रोचक घटनाक्रमों से चर्चा में बना हुआ है. अब एक नईं खबर आई है कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान जिस महिला ने उन पर चूड़ियाँ फेंकी थीं, वह चुनाव के मैदान में कूदने को तैयार है. यही नहीं, उन्होंने चुनाव चिन्ह के रूप में चूड़ी को चुना है.
वड़ोदरा में प्रधानमंत्री मोदी के रोड के दौरान उन पर चूड़िया फेंककर वह चर्चा में आई महिला का नाम चंद्रिकाबेन है. चंद्रिकाबेन वड़ोदरा शहर विधासनभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है. हालांकि इसके पहले कांग्रेस की तरफ से चंद्रिकाबेन को टिकट मिलने का दावा किया जा रहा था, लेकिन आखिरी समय में पार्टी पीछे हट गई.
निर्दलीय चुनाव लड़ रही चंद्रिकाबेन सोलंकी का कहना है कि वे जनता के काम न आने वाले सभी नेताओं को चूड़ी पहनाना चाहती हैं, इसीलिए उन्होंने चुनाव चिह्न के रूप में चूड़ी का चयन किया है. चंद्रिकाबेन का कहना है कि, “मेरे पास पैसा नहीं है, लेकिन जनता का साथ जरूर है और मैं जनता से चंदा लेकर चुनाव लड़ रही हूं. मेरा साथ आशावर्कर और आंगनवाड़ी बहन है, जो चुनाव के लिए फंड एकत्रित कर रही हैं. महिलाओं के सम्मान के लिए वे विधानसभा सीट के सभी बूथ पर रैली निकालेंगी और डोर टू डोर प्रचार करेंगी”
फिल्मों में निवेश करवाने वाली लुटेरी कंपनी
प्रिंसिपल ने बच्ची को स्कूल के टॉयलेट में बुलाया....फिर
भीषण दुर्घटना में पूरा परिवार ख़त्म