कई बार हम सभी के साथ ऐसा होता है कि कोई रोग नहीं होता है फिर भी हम बीमार-बीमार सा महसूस करते हैं। जैसे कभी पेट में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने पर भी पेट दुखता रहता है। इसके अलावा कई बार यह भी होता है कि लोग किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। इसके अलावा कई बार सिरदर्द होता रहता है। वहीं कुछ लोग अस्पताल के चक्कर काटते-काटते जिंदगी गुजार देते हैं लेकिन रोग समाप्त नहीं होते। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं लाल किताब के कुछ उपाय जो आप आजमा सकते हैं लेकिन कुछ शर्तों के साथ। कहा जाता है लाल किताब के उपाय तब असर करते हैं जबकि आप शनि, राहु और केतु के कोई मंदे कार्य नहीं करते हो या आपने अपने कर्मों को शुद्ध कर रखा हो। इसी के साथ अगर आप योग एवं आयुर्वेद के नियमों के अनुसार अपना जीवन पालन करते हैं तो भी आप रोग से छुटकारा पा सकते हैं या आपको किसी भी प्रकार का कोई रोग नहीं होगा।
1. आप सिरहाने कुछ रुपए-पैसे रख कर प्रात: सफाईकर्मी को दे दें।
2. हर महीने गाय, कौए और कुत्तों को मीठी रोटियां खिलाएं।
3. पका हुआ सीता फल कभी-कभी मंदिर में रख आएं।
4. रक्तचाप, घबराहट या अनावश्यक भय के लिए रात को सोते समय दूध या पानी भरा बर्तन सिरहाने रख कर सोएं और अगले दिन कीकर की जड़ में सारा जल डाल दें या देहली के बाहर ढोल दें।
5. कान की बीमारी के लिए काले-सफेद तिल, सफेद और काले कपड़े में बांधकर जंगल या किसी सुनसान जगह पर गाड़कर आ जाएं।
6. श्मशान या कब्रिस्तान से गुजरना हो तो तांबे के सिक्के उक्त स्थान पर डालने से दैवीय सहायता मिलेगी।
7. अगर आंखों में पीड़ा हो तो शनिवार को चार सूखे नारियल या खोटे सिक्के नदी में प्रवाहित करें।
8. अगर शुगर, जोड़ों का दर्द, मूत्र रोग, रीढ़ की हड्डी में दर्द हो तो काले कुत्ते की सेवा करें।
9. अगर बुखार न उतरें तो तीन दिन लगातार गुड़ और जौ सूर्यास्त से पूर्व मंदिर में रख आएं।
10. हर दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें।
घर में या सपने में दिखे छिपकली तो हो जाए सावधान, आने वाला है संकट
अगर घर में बार-बार गिरती हैं ये चीजें तो हो जाइए सावधान, है अशुभ संकेत
अगर अंगूठे पर हो ऐसा निशान तो जमकर बरसेगा पैसा