अहमदाबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला। वह अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा सीट के मतदाता हैं। यहां भाजपा की ओर से किरीट भाई सोलंकी उम्मीदवार हैं, जिनकी कांग्रेस के राजू परमार से सीधी टक्कर है। वोट डालने के बाद उन्होंने केवल इतना कहा कि जीत हमारी ही होगी।
श्रीलंका बम धमाकों में मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 10 हुई
बघेल ने किया मतदान
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग के मतदान केंद्र संख्या 55 पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हमने अपने उम्मीदवारों और पार्टी के पक्ष में जो भी कहना-करना था, किया। अब मतदाताओं की पारी है। वही निर्णय करेंगे। असली निर्णायक वही हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और गुलबर्गा लोकसभा सीट से उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदान केंद्र संख्या 119 पर अपना वोट डाला।
'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर बुरे फंसे राहुल गाँधी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया एक और नोटिस
इन सभी ने भी किया मतदान
जानकारी के अनुसार वायनाड सीट पर वोटिंग को मतदाताओं की कतार देखी जा रही है। यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के उम्मीदवार तुषार वेलापल्ली के बीच टक्कर है। उत्तर प्रदेश के सैफई में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला अंतर्गत रालेगण सिद्धि में अपना वोट डाला।
बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल, लड़ सकते है चुनाव
कुछ दिनों तक प्रियंका के साथ दिखीं ये महिला नेता, अब 'सपा' से पीएम मोदी को देंगी टक्कर