नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी शनिवार को दिल्ली विधानसभा के रजत जयंती कार्यक्रम में निजी कारणों से भाग नहीं ले पाएंगे. गोयल ने आडवाणी को दिल्ली विधानसभा की पहली बैठक की 25 वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था.
कांकेर: जीत का जश्न मनाने के दौरान कांग्रेसियों ने चार घरों में की तोड़फोड़
गोयल ने बुधवार को देर रात बताया कि,'आडवाणी जी के निजी सहायक ने मुझे इस बात की जानकारी दी है कि वे निजी कारणों के चलते इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.' उल्लेखनीय है कि कुछ रोज पहले रामनिवास गोयल ने कहा था कि लाल कृष्ण आडवाणी ने दिल्ली विधानसभा की 25 वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण स्वीकर कर लिया है. आडवाणी को इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों को संबोधन भी देना था जिस वजह से सभी की निगाहें उन पर थीं.
प्रदेश में भाजपा की हार के बाद राकेश सिंह ने की अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की रजत जयंती में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के शामिल होने के लिए स्वीकृति देने पर दिल्ली भाजपा के कुछ नेताओं ने आपत्ति जताई थी. विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) का वर्चस्व है. कई नेताओं ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि आडवाणी को कार्यक्रम से दूर ही रहना चाहिए.
खबरें और भी:-
प्रकाशपुंज पांडेय ने कहा ऐतिहासिक और बेहद रोचक रहा छत्तीसगढ़ विधानसभा 2018 का चुनाव
मंथन के लिए अमित शाह ने दिल्ली में बुलाई बैठक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के लिए साहू और बघेल में चल रही जोर अजमाइश