मुंबई: इस साल मचेगी गणेश उत्सव की धूम, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

मुंबई: इस साल मचेगी गणेश उत्सव की धूम, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
Share:

मुंबई: कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरे के बीच मुंबई में इस बार लालबाग के राजा का दरबार सजने वाला है। जी दरअसल, बीते साल 2020 को लालबाग में गणेश उत्सव नहीं मनाया गया था लेकिन इस बार इस उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आज यानी रविवार को राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसी के साथ सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि गणेश उत्सव के आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

आप सभी को हम यह भी बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल लालबाग में गणेश उत्सव नहीं मनाया गया था ऐसे में इस साल यह उत्स्व मनाने के लिए लोग बेताब हैं। आप सभी जानते ही होंगे कि यहां गणेश उत्सव की जगह पिछले साल ब्लड और प्लाज्मा डोनेट कैंप लगाए गए थे, लेकिन इस साल ये आयोजन होगा। वहीँ अगर बात करें सरकार की गाइडलाइन के बारे में तो इसके अनुसार लालबाग में गणेश जी की प्रतिमा 4 फीट से ऊंची नहीं होगी।

इसी के साथ ही जो लोग घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करें वो 2 फीट से ज्यादा ऊंची मूर्ती ना रखें। इसी के साथ यह भी कहा गया है कि पूरे आयोजन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखना होगा। वहीँ राज्य सरकार ने आयोजकों से यह भी कहा है कि, 'कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए गणेशोत्सव को एकदम साधारण तरीके से मनाएं।'

सिद्धार्थ शुक्ला संग फिल्म में नजर आएंगी शहनाज गिल? अभिनेत्री ने बताया सच

‘बेल बॉटम’ की रिलीज से पहले स्टार्स ने की पार्टी, जबरदस्त अंदाज में नजर आए अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी

आमागढ़ किले पर झंडा फहराने के बाद BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया गिरफ्तारी का दावा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -