नई दिल्ली: संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाए जाने के पश्चात् इस पुरे षड्यंत्र के मास्टरमाइंड ललित झा ने दिल्ली के थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। तहकीकात में ये सामने आया था कि ललित झा ही वो व्यक्ति था जो संसद के अंदर जाने वाले और बाहर प्रदर्शन करने वाले कुल चारों लोगों का मोबाइल फोन लेकर भागा था, मगर अब उसके आत्मसमर्पण करने के पश्चात् पुलिस को ललित और महेश के पास कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार, राजस्थान से दिल्ली आकर आत्मसमर्पण करने से पहले ललित ने वहीं पर चारों मोबाइल को नष्ट कर दिया। सूत्रों के अनुसार, ललित दिल्ली से भागने के पश्चात् कुचामन चला गया था जहां वह अपने दोस्त महेश से मिला था। रात गुजारने के लिए महेश ने ही ललित को कमरा दिलवाया था। जानकारी के अनुसार, बुधवार को संसद भवन में कांड के बाद बृहस्पतिवार की सुबह ही ललित ने सभी फोन नष्ट कर दिए थे। हालांकि पुलिस को ललित की बातों पर पूरी तरह भरोसा नहीं है तथा प्रत्येक एंगल से इस मामले की तहकीकात कर रही है। बता दें कि दो आरोपियों ने लोकसभा के भीतर स्मोक कैन का उपयोग किया था जबकि बाहर भी दो लोगों ने स्मोक कैन से रंगीन धुआं फैलाया था।
पुलिस का अब प्रयास है कि किसी भी हालत में चारों अपराधियों के फोन को बरामद किया जा सके। विशेष सेल की टीम आज महेश और ललित को अदालत में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी। पहले पकड़े गए चारों अपराधियों की पुलिस को सात दिनों की रिमांड मिली है। पुलिस को इस बात का शक है कि ललित तहकीकात में बाधा पहुंचाने के लिए झूठ भी बोल सकता है। प्राप्त खबर के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने महेश के चचेरे भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। उसी समय दिल्ली पुलिस को पता चला कि महेश और ललित आत्मसमर्पण करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। उमेश को पुलिस ने अभी हिरासत में ही रखा है।
आपको बता दें कि संसद के अंदर जाने से पहले और प्रदर्शन से पहले चारों अपराधियों मनोरंजन, सागर, नीलम और अमोल अपना फोन ललित झा के पास छोड़ गए थे। ललित झा बाहर भीड़ में सम्मिलित होकर उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। पुलिस ने स्मोक कैन से प्रदर्शन के पश्चात् जैसे ही चारों अपराधियों को पकड़ा, ललित झा सभी के मोबाइल फोन लेकर वहां से फरार हो गया। जांच में ये भी सामने आया है कि ललित झा ने संसद भवन में विरोध प्रदर्शन के पश्चात् उसका वीडियो उस NGO के मालिक को भी भेजा था जिसके लिए वो काम करता था।
Z+ की सुरक्षा में रहेंगे MP के नए CM मोहन यादव, इर्द-गिर्द रहेंगे 20 से ज्यादा NSG कमांडो
फंदे से लटकी मिली कांग्रेस MLA की बहू, पुलिस ने घर को किया सील