नई दिल्ली: आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन है, उन्होंने आज 91 वर्ष पुरे कर लिए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें बधाई देने आडवाणी आवास पहुंचे हैं. पीएम ने उन्हें जन्मदिवस कि शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर भी अडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'भारत के विकास में आडवाणी जी का बहुत बड़ा योगदान है.
रेलवे प्रशासन दो घंटे के लिए करेगा सभी सेवाएं बंद, यात्रियों को करना होगा अपना इंतजाम
पीएम मोदी ने लिखा कि मंत्री के तौर पर उनके भविष्योन्मुखी निर्णय लेने और जनपक्षधर नीतियों के लिए उनके कार्यकाल की प्रशंसा की जाती है. उनकी विद्वता की प्रशंसा सभी राजनीतिज्ञ करते हैं.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पार्टी के वरिष्ठ नेता का भारतीय राजनीति पर अमिट प्रभाव पड़ा है. उन्होंने नि:स्वार्थ भावना और सतत परिश्रम से भाजपा को खड़ा किया और आश्चर्यजनक रूप से कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया है.'
कंगाल हो रहे अरबपति अनिल अम्बानी, 144 खातों में बचे हैं मात्र 19 करोड़ रुपए
पीएम मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा 'जनसंघ से लेकर भाजपा तक हमारी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने से लेकर संसद में एक कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में भारत को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में आडवाणी जी का योगदान भारतीय राजनीति में अद्वितीय है.
खबरें और भी:-
बंगलुरु-वाराणसी के बीच शुरू हुई सीधी विमान सेवा
हैदराबाद में पुलिस को मिला करोड़ों रूपए का कैश, पकड़े गए चार आरोपी
NIT सिलचर में इंटरव्यू के तहत भर्तियां, इस पद के लिए करें आवेदन